अवैध खनन के चलते जेसीबी चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

8/23/2021 12:15:19 PM

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : पुलिस ने अवैध रूप से खनन मामले में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी चालक एवं उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एनजीटी को दी गई शिकायत में बताया गया था कि खनन रक्षक मोहनलाल अपने स्टॉफ के साथ उष्मापुर में बंद पड़े पहाड़ का निरीक्षण करने गए थे। इसी दोरान वहां उन्होंने देखा कि एक जेसीबी द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। उन्होंने खनन की पैमाइश की तो पता चला कि यह ताजा खनन है।पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जेसीबी मालिक ने एनजीटी के आदेशानुसार पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि, खनिज की कीमत, रॉयल्टी व जुर्माना राशि देने में असमर्थता जाहित की थी। नोटिस उपरांत उसने जुर्माना राशि देने का आश्वासन दिया लेकिन फिर भी जुर्माना अदा नहीं किया। इसी मामले में अब पुलिस ने जेसीबी चालक एवं मालिक के खिलाफ खान एवं खनिज डीआर अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana