केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज, कथित फौजी ने किया था अभ्रद भाषा का प्रयोग

5/11/2021 11:13:45 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत सिंह को गोली मारने की धमकी देने वाले कथित फौजी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक फौजी की डिटेल पुलिस नहीं निकलवा पाई है। असल में कथित फौजी ने एक वीडियो वायरल कर राव इंद्रजीत सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अभ्रद भाषा का उपयोग करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। 

सांसद के निजी सचिव विक्रम सिंह ने इस मामले में रामपुरा थाने में शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तीन दिन पूर्व वायरल वीडियो में कथित फौजी ने बताया था कि उसका भाई कोरोना से संक्रमित है और उसकी हालत गंभीर है। हर जगह प्रयास किया लेकिन उसे ऑक्सीजन नहीं मिली। इस पर वह गुरुग्राम से 70 हजार रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया। 

इसी को लेकर उसने सांसद एवं उनके परिवार के खिलाफ अभ्रद शब्दों का उपयोग करते हुए धमकी दी थी। वीडियो में उसने अपना नाम नहीं बताया था, बस इतना बताया था कि वह रेवाड़ी जिले का रहने वाला है। इस मामले में अभी तक सांसद सामने नहीं आए हैं लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि यह सब राजनीति साजिश के तहत किया गया है या करवा गया है, जबकि सांसद लगातार कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। 

पुलिस का कहना है कि फौजी नौकरी में है, कहां तैनात हैं, वीडियो कहां बनाया, किसने बनाया और इसमें कौन-कौन इंवाल्व हैं इन प्रश्नों का जवाब तलाशा जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Shivam