स्कूल में प्रवेश न देने के मामले में प्रिंसिपल, डीपी सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज

3/27/2022 11:15:28 AM

सिरसा: जिले के चोपटा में क्षेत्र के शाहपुरिया स्थित राजकीय विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र और उसके पिता की पिटाई करने व स्कूल में प्रवेश न देने पर पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल, डीपी और गांव के ही 5 अन्य लोगों पर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी धर्मवीर कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से भी मामले की जांच करवाने के आदेश दिए गए हैं। नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने राजकीय विद्यालय शाहपुरिया के प्रिंसिपल बलवंत, डीपी और शाहपुरिया निवासी सोनू, कृष्ण, विक्रम, अक्षय और एक नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यही नहीं स्कूल प्रिंसिपल बलवंत व डीपी भी उसके बेटे को स्कूल में इन लोगों के कहे बिना प्रवेश नहीं करने दे रहे। इस कारण वे मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है।

उक्त लोग स्कूल में जाने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जिससे परिवार के लोग सदमे में हैं। शिकायत के आधार पर शाहपुरिया निवासी सोनू, कृष्ण, विक्रम, अक्षय और एक नाबालिग छात्र सहित स्कूल के प्रिंसिपल और डीपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Content Writer

Isha