युवक की मौत मामले में उसकी कंपनी के तीन कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

6/21/2021 10:41:45 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : रेवाडी-अलवर रेलमार्ग पर बावल स्टेशन के समीप एक कंपनी कर्मी की मौत मामले में पुलिस ने उसकी कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 14 जून को राजस्थान के करौली के गांव माधोपुर रहने वाले दलबीर मीणा का शव रेलवे ट्रेक से मिला था।

इस मामले को आत्महत्या का मामला समझकर जांच कर रही पुलिस को मृतक के भाई धारा सिंह ने एक सुसाइट नोट देकर दावा किया कि उसके भाई ने आत्हत्या नहीं की बल्कि उसे परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। धारा सिंह ने बताया कि उसका भाई अविवाहित था और १५ साल से अपने मामा के पास माधोपुर गांव रहता था और बावल कंपनी में काम करता था। तीन माह से वह घर पर भी नहीं आया। सुससाइट नोट में दलबीर ने लिखा है कि उसे कंपनी में काम करने वाले केसर, रिषिराज और हरीओम परेशान करते थे। उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई थी। इसी के चलते उसने आत्महत्या की। रेलवे पुलिस अब इस मामले को नए सिरे से जांच करने में जुट गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha