युवक ने सरकारी अस्पताल में अकाउंटेंट बता की शादी, फिर जो हुआ हर कोई हैरान

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 07:30 PM (IST)

जींद: युवक ने सरकारी अस्पताल में अकाउंटेंट बता शादी कर ली और बाद में प्राइवेट गार्ड मिला। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति, जेठ और ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 

बराह कलां निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को मुआना निवासी संदीप के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि उसे बताया गया था कि उसका पति सरकारी अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं जबकि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति एक प्राइवेट गार्ड है। शादी के डेढ़ महीने बाद ही छह अप्रैल को उसका भाई उसे घर ले आया था, लेकिन उसके बाद से उसके ससुराल वालों ने उसकी कोई सुध नहीं ली है। पुलिस ने इस मामले में संदीप, जेठ सुनील और ननद सीमा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static