कालिख पोतकर स्कूल में घुमाने का मामलाः शिक्षा विभाग के डायरैक्टर के आदेश पर खुला स्कूल

12/21/2019 11:54:35 AM

हिसार (ब्यूरो) : बच्चियों के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में स्कूल का ताला शुक्रवार को खुल गया। शिक्षा विभाग के डायरैक्टर के आदेशों पर विभाग ने स्कूल खोलने की अनुमति जारी कर दी। जिला शिक्षा विभाग को 17 दिसम्बर को इस बारे में मुख्यालय की तरफ से आदेश मिले थे। मामला दर्ज होने के बाद विभाग ने प्रशासन के आदेश पर स्कूल को बंद करवा दिया था। प्राइवेट शिक्षक संघ व स्कूल संचालक ने इस मामले में प्रशासन ने स्कूल को खोलने की मांग की थी। पुलिस द्वारा स्कूल संचालक सहित 4 के खिलाफ दर्ज मामले में जांच की जा रही है। 

इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले के अनुसार हिसार के एक निजी स्कूल में टैस्ट में नंबर कम आने पर बच्चों के मुंह पर कालिख पोतकर दूसरी कक्षाओं में घुमाने का केस दर्ज हुआ था। मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन ने स्कूल को बंद करवा दिया था। यही नहीं यह मामला मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंच गया था। वहीं डी.एस.पी.अशोक कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान स्कूल की कई अनियमतिताएं सामने आई थीं उन पर जांच प्रक्रिया जारी रहेगी। वैसे एक अन्य स्कूल में इस स्कूल के बच्चों की वीरवार से पढ़ाई शुरू हो गई थी।

Isha