चोरी का मामला सुलझा : 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा नकदी बरामद

5/18/2020 1:53:33 PM

कैंथल (सुखविंद्र) : खरीदे हुए प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए मजदूरी करके गुजर वसर करने वाली गांव फरल निवासी महिला द्वारा अपने सगे-संबंधियों की मार्फत 3 लाख रुपए एकत्र किए गए। जिन्हें दो दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति दिन-दहाड़े उस समय उनके मकान से चुरा ले गए, जब दंपत्ति सुबह के समय काम पर चले गए थे। एस.पी. शशांक कुमार सावन ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस द्वारा 2 दिन में मामले की गुत्थी को सुलझाकर महिला के पड़ोस में ही रहने वाले 2 आरोपी सतीश व सुरेंद्र कुमार दोनों निवासी फरल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से महिला की चोरीशुदा 2,69,200 रुपए नकदी बरामद कर ली गई।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनों को न्यायालय के आदेशानुसार 30 मई तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रानी देवी पत्नी प्रेम चंद निवासी गांव फरल द्वारा खरीदे गए साढ़े 8 मरला प्लाट की रजिस्ट्री दो दिन पूर्व 15 मई को होनी तय थी, जिसके लिए महिला द्वारा अपने परिचित सगे संबधियों से 3 लाख रुपए एकत्र करके मकान की पेटी के अंदर एक लिफाफे में रखे गए थे। गत 13 मई की सांय जब दंपत्ति काम से वापस घर लौटे, तो नकदी गायब मिली, जबकि पेटी को लॉक लगा हुआ था।

एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई के तहत सब-इंस्पैक्टर जगबीर सिंह की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए 15 मई को आरोपी सतीश और सुरेंद्र कुमार दोनों निवासी फरल को गिरफ्तार करके जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दो लाख 69 हजार 200 रुपए नकदी बरामद कर ली गई, जबकि दोनों आरोपी इस मध्य शेष नकदी खर्च कर चुके थे। रविवार को दोनों आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। 


 

Edited By

Manisha rana