पैसों के लेन-देन से परेशान होकर डेयरी संचालक ने बेटे के साथ उठाया खौफनाक कदम, बाप की मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:58 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पैसों के लेन-देन से परेशान दादरी के गांव बेरला में पशु डेयरी संचालक ने खुद जहर खाकर अपने 5 वर्षीय बेटे को भी जहर दे दिया। जहर से पिता की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। बाढड़ा थाना पुलिस ने शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ सहित कईयों पर केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि गांव बेरला निवासी 35 वर्षीय मृतक संदीप कुमार सिंचाई विभाग में अनुबंध आधार पर बेलदार था। बाद में वह गांव में पशु डेयरी का काम करने लगा था। संदीप ने बीती देर शाम खेत में बने अपने घर पर जहर निगल लिया और 5 वर्षीय बेटे देव को भी जहर खिला दिया। दोनों की हालत खराब होने पर परिजनों ने उनको सतनाली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पिता संदीप की मौत हो गई, वहीं 5 वर्षीय बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल में आए मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के तत्कालीन जेई व हाल एसडीओ ने उसके भाई को बेलदार की पक्की नौकरी लगवाने के लिए लाखों रुपए मांगे थे। जिस पर अधिकारी द्वारा उसके भाई की करीब सवा दो एकड़ जमीन का एग्रीमेंट भी करवा लिया था। जमीन वापिस करवाने के लिए अधिकारी को करीब 12 लाख रुपए भी दिये। बावजूद इसके ना जमीन मिली और ना ही पक्की नौकरी मिली। अब उनको धमकियां दी जा रही थी। ऐसे में संदीप ने परेशान होकर जहर खा लिया। भाई के अनुसार बेटे देव की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की पत्नी ज्योति देवी की शिकायत के आधार पर सिंचाई विभाग अधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)