शातिर चोर ने बस डिपो से चुराई रोडवेज बस, करना चाहता था ये काम (video)

8/14/2019 1:04:42 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसने सोनीपत बस डिपो में ही सेंध लगाकर हरियाणा रोडवेज की बस को ले उड़ा लेकिन जब चोर उसे रोहतक ले रहा था बस का अचानक तेज़ गति होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से जा टकराई। बाद में पुलिस ने तफ्तीश करते हुए गांव तिहाड़ मलिक निवासी मनीष को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनीष ने शातिराना अंदाज़ सोनीपत बस डिपो से बस चुरा ली और उसे लेकर गांव के रास्ते होते हुए रोहतक निकल गया लेकिन जब यह गांव फरमाना के पास पहुंचा तो बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से जा टकराई और मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मनीष बस को बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था लेकिन अब इस के अरमानों पर पानी फिर गया क्योंकि अब यह पुलिस की गिरफ्त में है।

इस मामले की जांच कर रहे गीता भवन चौकी इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि सोनीपत बस डिपो से एक बस चोरी हुई है इस मामले में हमने तफ्तीश करते हुए मनीष निवासी तिहाड़ गांव को गिरफ्तार किया है जो कि बस को चुराकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था लेकिन जब बस को रोहतक की तरफ जा रहा था तब का फरमाना के पास बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस पेड़ से टकरा गई और यह मौके से फरार हो गया लेकिन अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Isha