गीजर उपयोग में बरते सावधानी, करंट लगने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत

11/27/2021 1:24:18 PM

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : ठंड का मौसम है और ऐसे में हर कोई गीजर के गर्म पानी से स्नान करते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें वरना यह जानलेवा भी हो सकता है। शहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक बुजुर्ग महिला बाथरूम में जब नहाने के लिए गीजर का उपयोग कर रही थी जो करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

शहर के मोहल्ला नई सराय में 65 वर्षीय शांति देवी पत्नी हरीश कुमार विगत दिवस बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। गर्म पानी लेने के लिए उसने जब गीजर का स्विच ऑन किया तभी उसे करंट का झटका लगा और इससे वह बाथरूम के फर्श पर गिर गई। गीजर ऑन होने के कारण वृद्धा का शरीर करंट से बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि वृद्धा स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुई थी और उसके पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी थी। कोई संतान नहीं होने के कारण वह घर पर अकेली रहती थी। जब वृद्धा घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana