सीबीअाई ने जाट नेता धर्मपाल छौत को किया तलब

2/2/2018 11:32:30 AM

कैथल(ब्यूरो): फरवरी 2016 में आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए दंगे के चलते जाट नेता धर्मपाल छौत को सीबीआई ने नोटिस भेजकर 3 फरवरी को चंडीगढ़ तलब किया है। सीबीआई जाट आरक्षण के दौरान हुए दंगों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हिसार के मय्यड़ आंदोलन के दौरान इनकी अहम भूमिका रही थी। फरवरी 2016 में तितरम मोड़ धरने पर धर्मपाल छौत बैठते थे। सेक्टर-30 ए चंडीगढ़ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन स्पेशल क्राइम ब्रांच ने वॉट्सएप पर नोटिस भेजकर शनिवार को बुलाया है। आंदोलन के दौरान जो मोबाइल यूज किया है, वह भी मंगवाया है। धर्मपाल छौत ने बताया कि गुरुवार को सुबह ही उन्हें वॉट्सएप पर नोटिस मिला था।