गुरुग्राम मर्डर मामलाःCBI ने दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट, सीनियर छात्र को बनाया मुख्य आरोपी(Vid

2/5/2018 5:47:03 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में हुई सात साल के छात्र की हत्या के मामले में सीबीआई ने आज 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें ग्यारह साल के छात्र को मुख्य आरोपी बनाया गया है। मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी। चार्जशीट में पहले आरोपी बनाए गए कंडक्टर का नाम नहीं है। उस पर से सभी तरह का मामला खत्‍म कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में 7 साल के छात्र की गला रेतकर बेरहमी से हत्या हुई थी। हरियाणा पुलिस ने उसी दिन स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मामला सीबीआई को सौंपा गया जिसके बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया। सीबीआई ने जांच के बाद स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया। जांच के बाद सामने आया है कि आरोपी ने पीटीएम और परीक्षा टालने के लिए हत्या को अंजाम दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे बला सुधार घर भेज दिया। आरोपी के परिजनों ने कई बार जमानत की याचिका भी लगाई लेकिन कोर्ट ने उसे भी खारिज किया। वहीं कोर्ट ने सीबीआई को मामले में चार्जशीट दाखिल करवाने के लिए एक महीने का समय दिया था। बताया जा रहा है कि सीबीआई सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट में बाकी अभियुक्‍तों का जिक्र करेगी क्‍योंकि अभी भी इस मामले में जांच चल रही है।