पानीपत में बच्चे गुम होने की घटनाओं की जांच करेगी सी.बी.आई. : विज

3/5/2020 8:52:34 AM

चंडीगढ़ : पानीपत में लगातार बच्चे गुम होने की घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में माना कि मामले में गठित एस.आई.टी. कुछ पता नहीं लगा पाई और अगर विधायक की इच्छा तो सरकार सी.बी.आई. से जांच करवाएगी। पानीपत शहर से भाजपा विधायक प्रमोद विज ने मामला उठाया था। गृह मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक दौरान भी मामला आया था।

छह वर्षों में अकेले पानीपत जिला से 1695 बच्चे लापता हुए हैं, जिनमें से 383 का पुलिस अभी तक भी सुराग नहीं लगा पाई है। विज ने आंकड़ा बढऩे की बात स्वीकार करते हुए आशंका जाहिर की कि छोटे बच्चों को उठाने वाला कोई बड़ा गैंग प्रदेश से ऑप्रेट कर रहा है। सरकार मामले में काफी गंभीर है और जांच सी.बी.आई. से करवाने के लिए केंद्र सरकार को लिखेगी। लापता बच्चों की तलाश के लिए स्पैशल सैल भी बनाया हुआ है।

Isha