खत्म हुआ इंतजार, यहां देखिए पंचकूला जोन का CBSE 10वीं का रिजल्ट

6/3/2017 5:17:55 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो):सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के पंचकूला जोन ने भी शनिवार सायं 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इससे पूर्व दोपहर में अन्य जोन का रिजल्ट जारी कर दिया गया था, लेकिन पंचकूला जोन का रिजल्ट तकनीकी कारणों से रोक दिया गया था। पंचकूला जोन के अंतर्गत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूटी, जेएंडके आते हैं। 

इस बार बोर्ड एवं स्कूल के स्तर पर विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें बोर्ड स्तर पर परिणाम 89.40 रहा, जबकि जिन विद्यार्थियों ने स्कूलों के स्तर पर परीक्षा दी उनका परिणाम 89.40 रहा। स्कूल स्तर पर 129424 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 127817 विद्यार्थी पास हो गए, जबकि बोर्ड स्तर पर 110400 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 98702 विद्यार्थी पास हुए है। कुछ ने प्राइवेट तौर पर भी परीक्षा दी थी। इनमें 712 विद्यार्थी थे, जिनमें से 411 पास हुए। उनका पास प्रतिशत 57.72 रहा। इस साल कुल 16,67,573 विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल हुए थे। इस साल 10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे।

इस प्रकार करें परिक्षा Result चैक
Cbse.nic.in और cbseresults.nic.in वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट्स देखा जा सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी व दुविफ के लिए टोल फ्री नंबर 1800 11 8004 पर संपर्क कर सकते हैं।

जानिए 2016 में कैसा था 10वीं CBSE रिजल्ट
पिछले वर्ष ओवरआल पास प्रतिशत 98.14 रही थी, जिनमें से लड़कियों की पास प्रतिशत 98.64 रही थी, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.82 रहा था।
पिछले वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था।