CBSE Board Exams : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, जान लें ये खास नियम

2/15/2020 10:11:21 AM

फरीदाबाद (सुधीर राघव) : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। इसके लिए सीबीएसई की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नकल मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सीबीएसई ने इस बार अपनी नीति में कई बदलाव किए हैं। पहली बार छात्रों को परीक्षा देने के लिए होम सेंटर की वजाय दूसरे स्कूल में जाने होंगे। इनके लिए जिले में कुल 35 स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। जहां 10वीं के 16184 और 12वीं के 12845 छात्र परीक्षा देंगे।

परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होगी। इस बार छात्रों को प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले यानी सुबह 10:15 बजे दी जाएगी, ताकि वह उसे आसानी से पढ़कर समझ सकें। इसके अलावा छात्रों को एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर समेत किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाने की अनुमित नहीं होगी। सेंटर पर उन्हीं छात्रों की एंट्री होगी जो स्कूल ड्रेस में पहुंचेगे। सुबह 10 बजे के बाद सेंटर पर किसी को एंट्री नहीं करने दी जाएगी।

शनिवार को कक्षा 12वीं की मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी, मास मीडिया स्ट्डीज (ओल्ड), फुड प्रोक्सन:4, रिटेल ऑपरेशंस समेत करीब 23 विषयों की परीक्षा होगी। वहीं 10वीं में रिटेलिंग, सिक्यूरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन ऑफ फिन मार्केट्स, हेल्थ केयर समेत करीब 14 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।

पुलिस से भी मांगी गई मदद
सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार शनिवार से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस से मदद मांगी गई है। जिला उपायुक्त समेत पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की गई है। साथ ही पुिलस कमिश्नर से मांग की गई कि वह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान कहीं ट्रैफिक जाम नहीं लगे, जिससे छात्रों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में देरी हो। शहर में परीक्षा के दौरान यातायात को सुगम बनाने की अपील की गई है।

सील बंद आएगा प्रश्नपत्र
सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार स्कूल में प्रश्नपत्र सील बंद आएगा। उसमें जीपीएस चीप लगा रहेगा। जिससे उसके लॉकर से निकलने के बाद स्कूल तक पहुंचने की सारी गतिविधि सीबीएसई को पता चल सके। एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्र को ओपन करते समय एग्जाम कंट्रोलर संग परिक्षार्थी के संबंधित स्कूलों के एक:एक शिक्षकों के हस्ताक्षर भी अनिवार्य होंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

10वीं बोर्ड की डेटशीट
15 फरवरी : रिटेलिंग आदि, 17 फरवरी: होम साइंस, 26 फरवरी: इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज व लिट्रेचर, 29 फरवरी: हिंदी कोर्स, हिन्दी कोर्स बी, 4 मार्च: साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल, 7 मार्च: संस्कृत, 12 मार्च: मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बेसिक, 18 मार्च: सोशल साइंस, 20 मार्च: कंप्यूटर अप्लीकेशन।

12वीं बोर्ड की डेटशीट
15 फरवरी: मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी आदि, 17 फरवरी: एग्रीकल्चर, 20 फरवरी: पेेंटिंग्स, 22 फरवरी: साइकोलॉजी, 24 फरवरी: फिजिकल एजुकेशन, 27 फरवरी: इंग्लिश इलेक्टिव व इंग्लिश कोर, 28 फरवरी: उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृत कोर एवं इलेक्टिव, 2 मार्च: फि जिक्स, 3 मार्च: हिस्ट्री, 5 मार्च: अकाउंट्स, 6 मार्च: पॉलिटिकल साइंस, 7 मार्च: केमिस्ट्री, 13 मार्च: इकोनॉमिक्स, 14 मार्च: बायोलॉजी, 17 मार्च: मैथ्स, 20 मार्च: हिंदी कोर एवं इलेक्टिव, 23 मार्च: जियोग्राफी, 24 मार्च: बिजनेस स्टडीज, 26 मार्च: होम साइंस, 28 मार्च: बॉयोटेक्नोलॉजी, 30 मार्च: सोशियोलॉजी। 

Isha