हरियाणा के इस जिले के सरकारी स्कूल में होगी CBSE बोर्ड की पढ़ाई

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:53 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : राष्ट्रपति की ओर से गोद लिए गए स्मार्ट गांव दौहला के सीनियर सेकंडरी स्कूल में पहली बार वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए देश भक्ति गानों पर नृत्य किया। वहीं, दूसरीं तरफ प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी खूब जलवे बिखेरे। स्कूली बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देख स्कूल स्टाफ से लेकर गांव के मौजिज लोग भी गद-गद हो गए।

दरअसल दौहला का सीनियर सेकंडरी स्कूल अभी तक हरियाणा बोर्ड के अधीन आता था, लेकिन इस सेशन से यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत आ आएगा और इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई होगी। यानी कि जो अभिवावक अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कराने के लिए प्राइवेट स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर थे। अब अभिभावक अब अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई के लिए इसी स्कूल में भेज सकते है। स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल के नजदीक रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने-अपने बच्चों का दौहला के सरकारी स्कूल में दाखिला कराए।

बता दें हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने अभी तक हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले स्कूलों को शहरी इलाकों में ही मॉडल सांस्कृतिक स्कूल बनाया था, लेकिन अब शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण इलाके में भी मॉडल सांस्कृतिक स्कूल बनाए जा रहे है, ताकि ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर सके और उनको प्राइवेट स्कूलों में लूटने के लिए मजबूर ना होना पड़े, लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार की इस सराहनीय पहल के तहत कितने लोग अपने बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में कराते है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static