CBSE ने परीक्षा नियमों में किया बदलाव, जारी किए दिशा-निर्देश

1/6/2020 12:11:36 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा फरवरी-मार्च माह में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी डिजिटल या स्मार्ट घड़ी नहीं पहन सकेंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया कि परीक्षा के दौरान हर कमरे में घड़ी लगी रहेगी, वह हर घंटे के बाद घंटी बजाएगी। ऐसे में घड़ी पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों की घड़ी परीक्षा के दौरान निकाल ली जाएगी।

सीबीएसई की ओर से यह नियम पहली बार लागू किया गया है। सीबीएसई की ओर से होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में डिजिटल या स्मार्ट घड़ी पर पहले से ही पाबंदी है। अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भी बदले नियम लागू होंगे। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं क दौरान सभी परीक्षार्थियों को यूनिफार्म में परीक्षा सेंटर पर आना अनिवार्य कर दिया है। सीबीएसई सभी सेंटरों को निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों की गिनती और पहचान उनके यूनिफार्म से की जाए। यदि एक परीक्षा सेंटर पर कई स्कूलों का सेंटर हो तो ऐसे परीक्षार्थियों को मिलाकर बैठाना होगा।   

Isha