CBSE की बड़ी लापरवाही, दांव पर लगा 600 बच्चों का भविष्य(VIDEO)

6/27/2018 11:02:06 AM

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दो बड़ी खामियां देखने को मिली हैं । जिसके कारण छह सौ से अधिक बच्चों का भविष्य दाव पर लगा है।  इसका खुलासा पलवल के एक स्कूल के चैयरमेन तथा प्रिंसिपल ने किया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने गत 7 मार्च हुई फिजिक्स की परीक्षा हुई थी। जिसमें से 600 बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल बोर्ड ने कहीं गुम कर दिया । वहीं दूसरी तरफ परीक्षा परिणाम के बाद मार्कशीट बच्चों के घर भेजने की बजाए बोर्ड ने उन्हें स्कूल भेज दिया। बच्चों को अागामी पढाई के लिए इन मार्कशीट्स की आवश्यकता है लेकिन बोर्ड द्वारा उन्हें पलवल भेज दिया गया। 

इस कार्य ने बोर्ड की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए है। इस गलती के कारण बच्चों को फिजिक्स की परीक्षा में वास्तविक अंक न मिलकर औसत अंक दिए गए हैं। इससे जो छात्र अपने फिजिक्स की परीक्षा के प्राप्त अंकों से संतुष्ट नही है वे रीमार्किंग या री-वेल्युएशन भी नही करवा सकते हैं।

Deepak Paul