‘तीसरी आंख’ के साए में होगी सी.बी.एस.ई. की प्रायोगिक परीक्षा

11/26/2019 12:59:19 PM

पिहोवा (पुरी): सी.बी.एस.ई. की प्रायोगिक परीक्षा में बोर्ड ने अब की बार ऑब्जर्वर लगवाकर फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी करवाने की योजना बनवाई है। इस बार की प्रायोगिक परीक्षा कैमरे के साए में होगी, जिससे गैर हाजिरी और फर्जीवाड़े पर नकेल कसी जा सकेगी।

कुछ लोग स्कूल में बिना उपस्थिति दर्ज करवाए ही पहले प्रायोगिक पुस्तिका स्कूलों में जमा करवाकर मनमर्जी के आधार पर ही उसके नंबर लगवाकर बोर्ड को भेजने की ताक में रहते थे। ऐसे में जो छात्र थ्योरी में कमजोर होते थे और प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर नंबर लगवाने का प्रयास करते थे। इस प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो, इसके लिए बोर्ड पूरी तरह से सख्ती बरतते हुए है। अब की बार तीसरी आंख को पूरे घटनाक्रम की निगरानी के लिए लगाने का मन बना लिया है।

पहले प्रायोगिक पुस्तिकाओं को स्कूलों में जमा करवाया जाता था और उसके नंबर लगाकर बोर्ड में जमा करवा दिए जाते थे। अब उन्हीं विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल के नंबर लगेंगे, जो बोर्ड द्वारा बनाए गए केन्द्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा और फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी में अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा। 

Isha