ITI छात्र की हत्या मामले में CCTV फुटेज आई सामने, पीट-पीटकर युवकों ने उतारा मौत के घाट

11/7/2022 9:37:56 PM

यमुनानगर(सुमित): नाली में आईटीआई छात्र का शव मिलने के मामले में एक सीसीटीवी में फुटेज सामने आई है, जिसमें कुछ युवक उसे खींच-खींच कर  बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपी युवक छात्र को बुरी तरह से पीटने के बाद वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जब वहां जाकर देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पीड़ित छात्र के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई कि छात्र की मौत पिटाई की वजह से ही हुई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

दरअसल यमुनानगर के मंडेबरी के रहने वाले आईटीआई के छात्र अमित कुमार का शव बीती रात नाली में मिला था। परिजनों ने अन्य युवकों पर अमित को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया था। मृतक के भाई वासु ने बताया था कि उनको व्हाट्सएप ग्रुप से पता चला कि उसका भाई नाली में गिरा पड़ा है। मौके पर पहुंच कर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया था कि पता चला है कि दो तीन लड़कों ने इसके साथ मारपीट की है। वहीं अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि अमित की मौत पिटाई के बाद ही हुई है।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan