सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में 347 नकल के मामले दर्ज

3/17/2020 11:31:04 AM

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा में नकल के 347 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 7 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव किए गए तथा 2 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए।  

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला पानीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर नकल के 16 केस पकड़े तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. कालखा-1 (बी-1)(पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक ऊषा कुमारी, प्रवक्ता संस्कृत, रा.व.मा.वि. वैसर को परीक्षा ड्यूटी में कौताही के चलते कार्यभार मुक्त किया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के विशेष उड़दस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. मांडी (महेन्द्रगढ़) पर नियुक्त पर्यवेक्षक विक्रम सिंह, डी.पी.ई., रा.व.मा.वि. शाहबाजपुर तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. प्रेम नगर, अम्बाला सिटी-41 पर नियुक्त पर्यवेक्षक रजनी, पी.जी.टी. को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उडऩदस्ते द्वारा जिला पानीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 38 केस पकड़े। जिनमें 2 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं।  परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. मडलौडा-2(बी-1)(पानीपत) पर असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रा.मॉडल. सस्कृति व.मा.वि. जी.टी. रोड-8 (बी-1)(पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक दीपा रानी, पी.जी.टी., अर्थशास्त्र तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. कवि (पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक आशा रानी, विज्ञान अध्यापक, रा.व.मा.वि. शादोपुर को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के कुल 293 मामले दर्ज किए गए तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. महमूदपुर (सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक प्रमिला, टी.जी.टी., रा.क.मा.वि. नूना खेड़ा व पर्यवेक्षक संदीप कुमार, टी.जी.टी., डी.एच.एस. जागसी को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

Isha