अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग की सीलिंग छत गिरी, बाल- बाल बचे मरीज और अभिभावक

12/3/2021 2:55:34 PM

पानीपत(सचिन): पानीपत के सरकारी अस्पताल में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग की सीलिंग छत आज अचानक गिर गई। इस हादसे दौरान मरीज और अभिभावक बाल- बाल बच गए। गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां लोगो की संख्या थी कम थी। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल अधिकारी मौके पर पहुँचे।



बता दें कि अस्पताल में बनाई जा रही इस करोड़ो रूपए की बिल्डिंग में घटिया मैटीरियल लगाए जाने की बात की जा रही है, हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।  



वही जब इस बारे में डिप्टी एमएस अमित पोरिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस बारे में जैसे ही सूचना मिली, वह मौके का मुआयना करने गए थे। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है और जल्द ही पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से बात करके इसको रिपेयरिंग करवाने का काम करवाया जाएगा।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha