मनाई बकरीद, अमन-चैन की मांगी दुआएं

7/21/2021 8:04:44 PM

गुडग़ांव, : मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद-उल-जुहा यानि कि बकरीद का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया। कोरोना वायरस के चलते समुदाय के अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अता की और नमाज अता कर देश में अमन-चैन की दुआएं भी अल्लाह से मांगी कि कोरोना से भी देशवासियों को निजात दिलाई जाए, ताकि फिर खुशनुमा माहौल देश में आ सके।

कोरोना के कारण जिले में सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद, राष्ट्रीय राजमार्ग की ईदगाह मस्जिद इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों स्थित मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशा का पालन करते हुए सीमित लोगों द्वारा अता की गई। समुदाय के धर्मगुरुओं ने भी समुदाय के लोगों से आग्रह किया था कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज अता करें और अपनी सामथ्र्यनुसार कुर्बानी भी दें। हालांकि इस बार कुर्बानी पर भी कोरोना का असर दिखाई दिया है। उधर जामा मस्जिद के आस-पास खाद्य पदार्थों की दुकानें भी सजी रही। समुदाय के लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार आवश्यक सामान खरीदते दिखाई दिए। समुदाय के लोगों ने अपने घरों मे सैंवई आदि बनाकर वितरित की और एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। उधर जिला प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए थे, ताकि समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रशासन के उच्चाधिकारी भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करते दिखाई दिए।

Content Editor

Gaurav Tiwari