राम रहीम को पैरोल मिलने पर सिरसा डेरा में जश्न का माहौल, अनुयायियों ने पटाखे जलाकर मनाई खुशियां

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 10:42 PM (IST)

सिरसा(सतनाम) : डेरा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिलने पर सिरसा स्थित डेरे में खुशियों का माहौल है। डेरा सच्चा सौदा के हेड क्वार्टर में राम रहीम की पैरोल मिलने का जश्न मनाया गया। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में डेरा अनुयायियों द्वारा पटाखे जलाकर राम रहीम की पैरोल मिलने की खुशी जाहिर की गई। डेरा अनुयायियों को उम्मीद है कि राम रहीम 25 जनवरी को राम रहीम शाह सतनाम के जन्मदिन के मौके पर डेरा में आयोजित होने वाले भंडारा समारोह में शामिल होने के लिए सिरसा पहुंच सकता है। वही राम रहीम ने भी यूपी के बागपत आश्रम पहुंचकर एक संदेश वीडियो जारी करते हुए डेरे की संगत को शाह सतनाम के जन्मदिन की बधाई दी है।

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है। शनिवार को रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकलकर डेरा चीफ यूपी के बागपत आश्रम में पहुंच चुका है। डेरा अनुयायियों का कहना है कि वे राम रहीम को पैरोल मिलने से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि एक बार फिर उनके गुरु उनसे रूबरू होने के लिए सिरसा पहुंचेंगे। डेरे की संगत का कहना है कि उनके गुरु ने पिछली बार पैरोल मिलने के बाद लाखों लोगों को नशा करने की आदत से दूर करवाते हुए मानवता की भलाई का काम किया था। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static