सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप

9/6/2019 4:24:38 PM

करनाल (केसी आर्य) : CM मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र करनाल में गाड़ियों को रोकने और छोड़ने के बदले रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। करनाल कराधान विभाग के अधिकारियों पर व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि सेल्स टैक्स विभाग बेवजह उनकी गाड़ियां जब्त कर रह है। गाड़ियों के पकडे जाने से नाराज व्यापारियों ने करनाल में आयकर विभाग के कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने पूर्व में सेल्स टैक्स अधिकारीयों की रिश्वत की मांग करते हुए ऑडियो रिकार्डिंग भी सार्वजनिक कर दी।

व्यापारियों द्वारा ऐसे दस्तावेज भी उपलब्ध कराये गए हैं जिनमे जुर्माने से बचने के लिए अधिकरी जुर्माने की जगह कुछ पैसे लेकर मामले को खत्म करने के लिए कहते हैं।                                                             

व्यापारियों का कहना है कि उनके पास अधिकारियों के खिलाफ ऐसे सबूत हैं कि अगर सरकार मामले की जांच कराए तो बड़े खुलासे हो सकते हैं। व्यापारियों ने बताया कि अधिकारियों की संपत्ति की ईडी अगर जांच करे तो सैल्स टैक्स विभाग में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है।

kamal