ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाए केंद्र, बैड बढ़ाने के साथ बढ़ी जरूरत: विज

5/17/2021 8:34:55 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं कि ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ाई जाए। हमने ऑक्सीजन का ऑडिट कर केंद्र सरकार को भेजा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बैड की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है उसके तहत ऑक्सीजन की सप्लाई और बढ़ाना जरूरी हो गया है। पोर्टल बनाकर घर-घर ऑक्सीजन सिलैंडर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है।

मंत्री ने कहा कि मानव जाति को एक अदृश्य दुश्मन से लडऩा पड़ रहा है जिसमें हम अवश्य ही विजयी होंगे। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है जो पहले प्रतिदिन 15 हजार तक पहुंच गई थी वह अब घटकर प्रतिदिन 9600 तक आ गई है। प्रदेश की जनता के सहयोग से महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के कारण इसमें सफलता मिल रही है। प्रदेश सरकार ने ब्लैक फं गस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं जिस भी जिले में केस मिलते हैं वह तुरंत संबंधित सी.एम.ओ. को जानकारी देंगे। विज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर जिले में बैड की क्षमता बढ़ाई है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सैल्यूट करते हुए कहा कि हॉट स्पॉट गांव में भी कोरोना सैंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाने का भी आग्रह किया, क्योंकि इस बीमारी का सबसे मजबूत कवच वैक्सीन ही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana