Haryana Metro Extension: केंद्र सरकार ने हरियाणा में मेट्रो विस्तार को दी मंजूरी, इस लाइन का होगा निर्माण

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 01:55 PM (IST)

डेस्कः केंद्र सरकार ने फरीदाबाद में मेट्रो विस्तार और नई ट्रेन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गुरुग्राम से फरीदाबाद और फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो लाइन तथा बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो रेल विस्तार को स्वीकृति दी गई।

इसके अलावा, सराय काले खां से अलवर तक ‘नमो भारत ट्रेन’ चलाने की भी मंजूरी दी गई। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को इस निर्णय की जानकारी दी। कृष्णपाल गुर्जर फिलहाल बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और 4 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे।

कृष्णपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया

कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद क्षेत्र के लिए इस बड़ी उपलब्धि पर गुर्जर ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के लिए उन्होंने शहरी विकास मंत्री से कई बार विस्तृत चर्चा की थी।

परियोजनाओं का महत्व

गुर्जर के पिछले 10 साल के कार्यकाल में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में मेट्रो और दिल्ली-फरीदाबाद-नोएडा सहित दिल्ली-आगरा की सड़क कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है। अब दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट की सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी और बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो कनेक्टिविटी फरीदाबाद के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

22 स्टेशन होंगे तय

गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक भी नमो भारत ट्रेन और मेट्रो का प्रस्ताव है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें 22 स्टेशन होंगे। मेट्रो और नमो भारत ट्रेन दोनों एक ही ट्रैक पर चलेंगी। इस परियोजना की DPR केंद्र सरकार को भेज दी गई है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली के सराय काले खां से बनारस तक जाने वाली हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी एयरपोर्ट के GTC में बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को DPR में शामिल करने के लिए सहमति हो गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static