हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले CEO बदला, 12 IAS अधिकारियों के तबादले...अनुराग रस्तोगी बनाए नए गृह सचिव

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा सरकार ने वीरवार रात को 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव और मंडलायुक्त स्तर के आईएएस अधिकारी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदल दिया गया है। अब पंकज अग्रवाल हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) होंगे।वहीं प्रदेश के नए होम सेक्रेटरी का चार्ज सीनियर आईएएस अनुराग रस्तोगी को सौंप दिया गया। अभी तक यह चार्ज मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद देख रहे थे। लोकसभा चुनाव में भी मुख्य सचिव के पास गृह सचिव के अतिरिक्त चार्ज को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी रही।

हालांकि अब सरकार ने मुख्य सचिव से अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया है। इसके अलावा आईएएस आनंद मोहन शरण को लेबर एसीएस की जिम्मेदारी दी गई है। अंकुर गुप्ता को सहकारिता और मोहम्मद शाइन को हायर एजुकेशन (कमिश्नर) की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार ने तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट- 

PunjabKesari
PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static