आसमानी बिजली गिरने से ऊंट की मौत

1/28/2017 4:45:21 PM

बाढड़ा (पंकेस):बाढड़ा क्षेत्र में 2 दिन हुई बरसात के साथ ही गिरी आसमानी बिजली से गांव रुदड़ौल में एक किसान के ऊंट की मौत हो गई। पीड़ित किसान ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट की जिस पर चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। गांव रुदड़ौल निवासी बीरपाल पुत्र भुरुराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी कर परिवार की आजीविका चलाता है। वीरवार सुबह बूंदाबांदी के बीच अचानक ही तेज गडग़ड़ाहट से अंधेरा छा गया जिससे सभी परिवारजन भयभीत हो गए। कुछ समय बाद उन्होंने पशुघर में जाकर देखा तो वहां पर बांधा गया ऊंट मृत अवस्था में मिला।

उन्होंने इसकी जानकारी थाना प्रभारी व पशुपालन विभाग को दी, जिस पर पुलिस ने इत्तेफाकिया घटना का मामला दर्ज कर पशु चिकित्सालय झोझू के प्रभारी डा. सुनील की अध्यक्षता में टीम ने उसका दाह संस्कार किया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, समाजसेवी प्रदीप रुदड़ौल, डा. रामनिवास शर्मा, ओमबीर सिंह व अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान बहुत ही गरीब अवस्था से जूझ रहा है और कृषि कार्य के लिए ऊंट की मदद से खेतों की जुताई कर परिवार की आजीविका चलाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित किसान से आॢथक मदद मुहैया करवाने की मांग की।