चढ़ूनी की किसानों से अपील, इन मांगों को लेकर जिला हेड क्वार्टर में दें ज्ञापन

4/28/2022 1:40:13 PM

डेस्क : किसानों और टोल टैक्स कंपनियों के बीच समझौते होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर प्रदेश में किसान और टोल कंपनियां आमने-सामने आ रही हैं। वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि वह अपनी चार मुख्य मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन 2 मई को पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपेगें। जिसपर उन्होंने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वह सभी दो तारीख को जिला हेड क्वार्टर पर ज्ञापन दें। जिसकी मुख्य मांगे आगजनी का मुआवजा, 500 क्विंटल गेहूं पर बोनस, बीमा कंपनियों से कम निकासी की भरपाई और ट्यूबवेल कनेक्शन देना मुख्य मुद्दा होगा। जिसका ज्ञापन बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा। वहां से कॉपी करके सभी भाई ज्ञापन दें और अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें। धन्यवाद।

वहीं पिछले कल चढ़ूनी पानीपत में सर्वजातीय जन पंचायत के कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरकार पर भी हमला बोला था और कहा था कि दूसरे प्रदेशों में तूड़ी बेचने पर रोक लगाकर सरकार गुंडागर्दी कर रही है और हमारी सरकार WTO में शामिल हो गई, क्योंकि पूरी दुनिया का व्यापार खुला है  लेकिन किसानों के दूसरे प्रदेशों में तूड़ी बेचने पर रोक लगा रही है। क्योंकि अबकी बार किसानों को तूड़ी का अच्छा रेट मिल रहा है तो सरकार किसानों को दूसरे प्रदेशों में तूड़ी बेचने पर रोक लगा रही है। जब किसान की तूड़ी सस्ती बिकती थी तब तो सरकार मोन नजर आती थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana