पश्चिम बंगाल में भाजपा की हार पर बोले चढूनी- किसानों ने विरोध किया इसलिए हार गई

5/3/2021 2:33:42 PM

अंबाला (अमन कपूर): पश्चिम बंगाल में हुई भाजपा की हार पर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में पूरे देश कि नजर पश्चिम बंगाल पर थी और वहां पर भाजपा हार गई है। वहां कि जनता ने बीजेपी कि गलत नीतियों का नतीजा दिया है। 

चढूनी ने कहा कि किसानों ने जो वहां जाकर भाजपा का विरोध किया है, उसने भाजपा को हराने का रोल अदा किया है और अभी भी अगर किसानों कि मांग न मानी तो आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में भी किसान भाजपा का विरोध करेंगे और भाजपा का पश्चिम बंगाल जैसा ही हाल होगा। 

वहीं हरियाणा में लगे लॉकडाउन पर चढूनी ने कहा कि ये लॉकडाउन नहीं लकडाउन है। ये लोगों कि किस्मत फोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले सरकार को उस मजदूर के खाने का इंतजाम करना चाहिए जिसके पास कल के खाने का इंतजाम नहीं है। इसके साथ बढ़ते कोरोना पर उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए बैड, अस्पताल चाहिए होते हैं, लेकिन सरकार के पास इनका कोई इंतजाम नहीं है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar