चौटाला को चढूनी ने दिया चैलेंज, कहा- कमाई करने के लिए खराब की दादा-परदादा की इज्जत

6/22/2021 8:52:15 AM

सोनीपत (पवन राठी): केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस आंदोलन को करीब 7 महीने हो चुके हैं लेकिन सरकार और किसान नेताओं के बीच में आपस में लगातार गतिरोध बना हुआ है। इसी के साथ-साथ हरियाणा में किसान बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं सरकार लगातार किसान नेताओं पर भी जमकर निशाना साध रही है। इसी बीच आज किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को खुली चुनौती दे डाली।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किसान आंदोलन को कमाई का अड्डा बताने वाले बयान पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है। चढूनी ने कहा कि दादा और परदादा की इज्जत खराब करके कमाई करने के लिए उनके साथ चला गया, जिनके खिलाफ वोट मांगे थे। चढूनी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसान नेताओं के आह्वान पर किसानों ने उनका घेराव नहीं किया तो समझेंगे कि किसान आंदोलन हमारे हाथों से निकल गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam