टीकरी बॉर्डर पर नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, फिर हुई 2 किसानों की हार्टअटैक से मौत

7/1/2021 4:22:50 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर 2 किसानों की हार्टअटैक के कारण मौत हो गई। दोनों ही किसान पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले हैं। मृतक किसान पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। किसानों की पहचान पंजाब के बरनाला जिला निवासी राजेंद्र और कर्म सिंह के रूप में हुई है। दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है।

बता दें कि किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी की मांग को लेकर 7 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। अब तक किसान आंदोलन में शामिल करीब 500 किसान अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन सरकार और किसानों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद है। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। लेकिन किसान भी पक्का मन बनाकर आए हैं कि जब तक कानून वापसी नहीं होती तब तक घर वापसी भी नहीं होगी। ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर सरकार और किसानों के बीच कब तक आपसी सहमति बनती है और आंदोलन कब तक चलेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana