चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद हैं सुरक्षा प्रबंध

1/20/2019 10:10:49 AM

जींद (संजय अरोड़ा): जींद उपुचनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जहां पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं वहीं सुरक्षा की कमान ए.एस.पी. रैंक के अधिकारियों को सौंपी गई है। इन प्रबंधों का जायजा लेने के लिए सोमवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू भी जींद में दस्तक दे सकते हैं। बताया गया है कि सुरक्षा प्रबंधों के सिलसिले में बाहर से भी कंपनियां यहां बुलाई गई हैं और रविवार को ये सभी यहां ड्यूटी संभाल लेंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जींद उपचुनाव के दृष्टिगत प्रशासन बड़ी पैनी नजर रखे हुए है ताकि कानून का कोई उल्लंघन न कर सके और शांति बनी रहे। इसके लिए बाहर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और आऊट साइडर्स पर भी फोकस किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जींद में 8 डी.एस.पी. व 3 ए.एस.पी. को भी विशेष तौर पर तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जींद विधानसभा क्षेत्र के गांवों व शहरी क्षेत्र को विभिन्न सैक्टरों में बांटा गया है और ए.एस.पी. रैंक के अधिकारी को प्रत्येक सैक्टर की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी लोग रविवार को जींद में एस.पी. को रिपोर्ट करने के बाद अपनी-अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। यही नहीं केंद्रीय सुरक्षा बल की टुकडिय़ों व हरियाणा पुलिस के जवानों को मुस्तैद किया गया है और ये सभी मतगणना तक यहीं तैनात रहेंगे।

Deepak Paul