लॉक डाउन के दौरान नियमों की उलंघना करने वालों पर कसा शिकंजा ,175 वाहनों के काटे चालान

4/7/2020 4:09:36 PM

नरवाना(गुलशन चावला)- कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन करने के बाद डीएसपी जगत सिंह के नेतृत्व में सिटी पुलिस ने कमान अपने हाथो में ले कर पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है और नरवाना को चारो तरफ से नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।

इस दौरान बिना वजह सड़को पर घूम रहे वाहनों पर अंकुश लगाते हुए लॉक डाउन कार्यकाल में  175 वाहनों के लाखो रुपए के चालान कर 61 से अधिक वाहनों के कागजात न मिलने पर इंपाउंड कर दिया गया।  डीएसपी जगत  ने बताया क बिना काम घर से बाहर न निकले , जरूरी काम के लिए निकले तो सोशल डिस्टेंस बना कर रखे। नियमो की पालना न करने वालो की खैर नही । 

Isha