वूमैन कॉलेज में टैक्नीकल असिस्टैंट की सीधी भर्ती को चुनौती

7/28/2017 9:15:41 AM

चंडीगढ़ई (बृजेन्द्र):भगत फूल सिंह गवर्नमैंट मैडिकल कालेज फॉर वूमैन, खानपुर कलां, सोनीपत में टैक्नीकल असिस्टैंट की पोस्ट सीधी भर्ती से भरे जाने को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष को 22 सितम्बर के लिए नोटिस जारी किया है। वहीं संबंधित विज्ञापन में टैक्नीकल असिस्टैंट की पोस्ट भरे जाने पर अंतरिम रूप से स्टे लगा दिया है। सोनीपत के मदन समेत 11 याचियों ने मामले में हरियाणा सरकार, डायरैक्टोरेट ऑफ मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हरियाणा, भगत फूल सिंह गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज फॉर वूमैन, खानपुर कलां, सोनीपत, पंडित भगवत दयाल शर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज, रोहतक तथा अॉल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेज को पार्टी बनाया है।

याची पक्ष की तरफ से एडवोकेट सुनील कुमार नेहरा ने केस में दलीलें पेश की। याचिका में 9 जून, 2017 के उस विज्ञापन को रद्द करने की मांग की गई जिसमें टैैक्नीकल असिस्टैंट की पोस्ट सीधी भर्ती से निकाले जाने की बात कही गई थी। याचिका में कहा गया कि विज्ञापन में वैधानिक नियमों को नजरअंदाज किया गया जिनमें साफ है कि पोस्ट केवल लैबोरेटरी टैक्नीशियन से प्रोमोशन के जरिए भरी जाएगी। याचिका में मांग की गई है कि प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाए कि याचियों को टैक्नीकल असिस्टैंट की पोस्ट पर प्रोमोट करें। इस पद की 37 पोस्ट भगत फूल सिंह गवर्नमैंट मैडिकल कालेज फॉर वूमैन, खानपुर कलां में खाली पड़ी हैं। मांग की गई है कि याचिका की सुनवाई लंबित रहने तक संबंधित विज्ञापन के संबंध में आगामी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। मामले में याची भगत फूल सिंह गवर्नमैंट मैडिकल कालेज फॉर वूमैन, खानपुर कलां में लैबोरेटरी टैक्नीशियन के रूप में कार्यरत हैं।