हरियाणा को मिला चैम्पियन ऑफ चेंज का अवार्ड

11/11/2017 10:34:32 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अप्रैंटिस कार्यक्रम में जोडऩे के लिए केंद्र सरकार की ओर से सर्वेश्रेष्ठ राज्य के रूप में चैंपियन ऑफ चेंज का अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक अशोक मीणा को प्रदान किया। हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में अप्रैंटिस एक्ट में संशोधन किया और उसके बाद वर्ष 2016 में राष्ट्रीय अप्रैंटिसशिप प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की थी जिससे अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण करने वाले युवाओं में बढ़ौतरी हुई।

इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध प्रोत्साहन का प्रयोग करने के लिए हरियाणा सरकार ने अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया और राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष तौर पर एक उपनिदेशक की नियुक्ति की ताकि वे इस क्षेत्र में मैनपॉवर उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं में योजना का क्रियान्वयन किया जा सके। गोयल ने बताया कि इन सभी उठाए गए कदमों की वजह से ही हरियाणा राज्य ने महत्वपूर्ण प्रगति की है जिसके तहत पंजीकृत संस्थाओं की संख्या 965 से बढ़कर 5005  हो गई है। इसके अलावा, अप्रैंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की संख्या 9198 से बढकर 18379 हो गई है।