पूर्व सीएम हुड्डा संबंध रखने वाले विधायकों ने की समूची प्रदेश लीडरशिप बदलने की मांग

2/27/2017 9:31:40 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की आपसी गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गई है कि पार्टी के हुड्डा ग्रुप से सम्बन्ध रखने वाले विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और सी एल पी लीडर किरण चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी की समूची प्रदेश लीडरशिप को बदलने की मांग की है। मांग ना मानने की सूरत में इन विधायको ने पार्टी से त्यागपत्र देने की चेतावनी तक दे डाली है। दरअसल इन कांग्रेसी विधायको का कहना है कि पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पर दिल्ली में जो हमला हुआ उस हमले को लेकर तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा एवं उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा, गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान, आनंद सिंह दांगी, जय तीर्थ दहिया समेत अन्य कई विधायको चंडीगढ़ में मीडिया से रुबरु हुए।


इस प्रेसवार्ता के दौरान विधायक कुलदीप शर्मा और रघुबीर कादियान का कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ एस सी एस टी धाराओ के तहत जो मामला दर्ज करवाया गया है इससे पार्टी का अंदरूनी माहौल खराब होगा। इसको लेकर हम पार्टी आलाकमान से मिलकर पार्टी की प्रदेश लीडरशिप को बदलने की मांग करेंगे और मांग ना मानने की सूरत में पार्टी आलाकमान के समक्ष इस्तीफे की पेशकश भी करेंगे। इसके अलावा इन कांग्रेसी विधायको का कहना था कि वह आज कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में भी इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि इससे कहीं पार्टी का माहौल ना खराब हो जाए। वहीं इन विधायको का कहना था कि इस स्त्र के दौरान वह एस वाई एल, जाट आरक्षण सहित जमीन घोटालों के मुद्दों में सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। बहरहाल यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस की गुटबाजी इस तरह सड़कों पर आई हो। साल 2012 में हुए विधानसभा चुनावों के दोरान भी हुड्डा और तंवर गुट की गुटबाजी सड़कों पर दिखाई दी थी। जिसके चलते पार्टी को विधानसभा चुनाव 2012 में हार का सामना करना पड़ा था।