पूर्व डी.जी.पी. यशपाल सिंघल बनेंगे मुख्य सूचना आयुक्त

4/27/2017 3:31:41 PM

चंडीगढ़ (बंसल):सूचना आयोग की नियुक्तियों में ब्यूरोके्रसी का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय चयन समिति की बैठक में पूर्व डी.जी.पी. यशपाल सिंघल का नाम मुख्य सूचना आयुक्त तथा पूर्व एच.सी.एस. नरेंद्र यादव का नाम सूचना आयुक्त के लिए फाइनल हुआ है। इस बैठक के सदस्यों में नेता विपक्ष अभय चौटाला तथा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर भी शामिल थे। पूर्व डी.जी.पी. यशपाल सिंघल संघ परिवार के नजदीक माने जाते है जबकि नरेंद्र यादव को राव नरबीर की नजदीकियों में से एक माना जाता है। नरेंद्र यादव हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य बनते-बनते रह गए थे, क्योंकि अहीरवाल के नेताओं ने उनका विरोध किया था, अब की बार इन नेताओं का विरोध फीका साबित हुआ। हालाकि इन दोनों नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

राजन गुप्ता के पक्ष में थे अभय चौटाला 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने 3-3 नाम मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष भेजे थे और उसी समय यह चर्चा शुरू हो गई थी सिंघल तथा यादव का नाम तय है। नेता विपक्ष अभय चौटाला के तेवरों से यह लग रहा था कि वह इन नामों का विरोध करेंगे, लेकिन आई.ए.एस. अधिकारी राजन गुप्ता की नियुक्ति चाहते थे, लेकिन उन्होंने इन दोनों नामों का विरोध नहीं किया। अभय ने कहा कि मेरे विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन सी.आई.सी. जैसे अहम पद पर राजन गुप्ता जैसे काबिल व ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति होती तो मैं इसमें सरकार का समर्थन करता।