हिमाचल की ठंडी वादियों में चली हरियाणा सरकार, 3 दिन के चिंतन शिविर में होगी मुद्दों पर चर्चा(Video)

12/15/2017 12:00:29 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार के 3 दिवसीय चिंतन शिविर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल वरिष्ठ अधिकारियों के दल के साथ चंडीगढ़ से हिमाचल के लिए रवाना हो गया है। हरियाणा सरकार द्वारा हिमाचल के परमाणु में 15 से 17 दिसंबर तक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मंत्रिमंडल और अधिकारियों के साथ हरियाणा के मुद्दों पर चर्चा होगी।

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया  कि इस चिंतिन शिविर में सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल का लेखा -जोखा और अगले 2 वर्षों के निर्धारित लक्ष्यों पर मंत्रिमंडल और अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि एक टीम की तरह आगे बढ़ें ताकि नव हरियाणा-मेरे सपनों का हरियाणा कैसा हो उसके लिए प्रयासरत रहें।

 

बसों में होके सवार हिमाचल चली खट्टर सरकार

Posted by Punjab Kesari Haryana on Thursday, December 14, 2017


विपक्ष के बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम केवल वर्तमान पर चिंता करना है। जबकि वर्तमान के साथ-साथ ‌भविष्य की भी चिंता करना यही एक राजनेता का काम होता है। उन्होंने केवल मैं अौर मेरा परिवार की ही चिंता की है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल और गुजरात में चुनावों के परिणामों पर कहा कि दोनों राज्यों में कमल का फूल ही खिलेगा।