सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी, अब हर महीने होंगे टैस्ट

12/3/2017 4:04:23 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश में जब से बीजेपी ने सत्ता संभाली है तब से शिक्षा में गुणवता लाने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर हर महीने टैस्ट लेने की योजना शुरू की है। अब प्रदेश में प्राइमरी एजुकेशन की मजबूती व गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश सरकार अौर भी कई कदम उठाने जा रही है। ये सब प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के बाद आज यहां कहे।   

शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कदम उठाए जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय को पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे को यही नहीं पता होगा कि वो पढ़ाई में कहां खड़ा है तो उस पढ़ाई का कोई फायदा नहीं है। पूर्व की सरकार ने नो डिटेंशन पॉलिसी लागू कर ऐसी ही व्यवस्था की थी जो कि मनोविज्ञान के नियमों के खिलाफ थी। उसे सरकार ने दुरुस्त किया है व इसे निरस्त कर हर माह परीक्षा लिए जाने का निर्णय लिया जिसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। प्रदेश में प्राईमरी शिक्षा के ढ़ांचे को मजबूती देने के लिए सरकार और कदम उठाने जा रही है। अध्यापक प्रशिक्षण शिविरों की प्रासंगिकता पर भी शिक्षामंत्री ने चर्चा की।