Route Alert: चंडीगढ़ से पंचकूला जाने वाला रास्ता दो दिन बंद रहेगा, सफर करने पर ये वैकल्पिक रूट

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:31 PM (IST)

पंचकूला: चंडीगढ़ के वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडी मंदिर तक पानी की सप्लाई को बेहतर करने के लिए पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इसके लिए पुरानी पाइप लाइन को नई अच्छी क्वालिटी वाली पाइप लाइन से बदला जा रहा है। इस काम की वजह से हाउसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला की ओर जाने वाला रास्ता कल यानी 5 और 6 अप्रैल तक बाधित रहेगा।


ये रास्ते अपनाएं 
पंचकूला ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने यातायात के बेहतर संचालन और ट्रैफिक की स्थिति से निपटने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि हाउसिंग बोर्ड पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले ड्राइवरों को सेक्टर 17/18 चौक से हाउसिंग बोर्ड जाने के बजाय रेलवे स्टेशन के रास्ते चंडीगढ़ की तरफ जा सकते हैं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस का यह भी कहना है कि जिन ड्राइवरों को यमुनानगर हाईवे से चंडीगढ़ की ओर जाना चाहते हैं, वे सभी माजरी चौक से बेला विस्टा चौक से दाहिना टर्न लेकर टैंक चौक से पुराना पंचकूला होते हुए सीधा चंडीगढ़ की ओर आ सकते हैं।

 

पुलिस प्रशासन का कहना है कि यातायात संचालन में किसी भी परेशानी से बचे के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पुलिस ने आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि विकास कार्य के दौरान लोगों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए योजना के तहत नियमों का पालन करना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static