विधानसभा पीएसी के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रशेखर ने साथियों सहित विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_41_466877260train.jpg)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा प्रेस एडवाइजरी की नवनियुक्त कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व महासचिव योगेंद्र शर्मा अन्य साथियों को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विस सत्र के दौरान बढ़िया व्यवस्था बनाए जाने में मीडिया का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुलकर बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर जो भी मीडिया हित में रचनात्मक कदम उठाए जा सकेंगे वे उस पर काम करेंगे। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा की उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है। वे सच्ची,लगन व मेहनत पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के मार्ग दर्शन मे सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे।
हरियाणा प्रेस एडवाइजरी कमेटी की अहम बैठक
हरियाणा विधानसभा प्रेस एडवाइजरी कमेटी(पीएसी) की अहम बैठक गुरुवार को विस कमेटी हाल में हुई। इस दौरान जहां दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार योगेंद्र शर्मा के पिता स्वर्गीय सूरजमल शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से कमेटी अध्यक्ष के तौर पर चंद्रशेखर धरनी और महासचिव योगेंद्र शर्मा को चुना गया। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक मीडिया के जितेंद्र चौधरी को उपाध्यक्ष चुना गया है।
कमेटी के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी हरियाणा विधानसभा के सचिव व ओएसडी डा. सतीश कुमार को नियुक्त किया गया था। चुनाव नहीं होने और सर्वसम्मति से बन जाने के बाद में चुनाव अधिकारी ने तीनों नामों की घोषणा की।बैठक की शुरुआत में ही बीती 25 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा के पिता स्वर्गीय सूरजमल शर्मा (लेखक, वरिष्ठ नेता, समीक्षक समाजसेवी) को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
इसके बाद में कमेटी गठन और चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। जिसमें दिनेश भारद्वाज, अनुराग अग्रवाल, महावीर जैन, राकेश गुप्ता, पवन सींवर ने विचार रखे साथ ही पुरानी परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष का चुनाव करने की अपील की। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश भारद्वाज ने बैठक में समाजसेवी लेखक व समीक्षक स्वः सूरजमल शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखने की अपील की। जिसके बाद में मौन रखा गया। जिसके बाद में चंद्रशेखर धरनी को अध्यक्ष व जितेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष जबकि योगेंद्र शर्मा को महासचिव चुन लिया गया। पूर्व में अध्यक्ष रह चुके दीपक बंसल के कार्यकाल को लेकर भी सभी ने धन्यवाद किया और उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्य की प्रशंसा की।
इस दौरान चुने जाने के बाद में तीनों पदाधिकारियों ने अभार जताया साथ ही सभी को साथ में लेकर काम करने का संकल्प दोहराया। वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा ने पीएसी के सभी पदाधिकारियों,. कमेटी सदस्यों के नाम का बोर्ड भी लगाए जाने का सुझाव दिया। इसके अलावा विस सत्र को लेकर भी पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में विचार मंथन हुआ। बैठक के दौरान सुशील भार्गव, संजीव शर्मा राकेश गुप्ता, विपिन परमार, अनिल गाबा, महावीर जैन भी विचार रखे।