हरियाणा के इस जिला में दुकानें खाेलने के शेड्यूल में बदलाव, अब ये रहेगा टाइम

5/8/2020 4:17:17 PM

सिरसा(सतनाम): कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए  रखने के लिए सिरसा जिले में दुकान खोलने के शेड्यूल में प्रशासन ने बदलाव किया है। अब दुकानें दाएं व बाएं लेन के हिसाब से खुलेंगी यानि एक दिन दाएं लेन वाली तथा एक दिन बाएं लेन की दुकानें खुलेंगी। आज से नए शेड्यूल के हिसाब से दुकानें खुली। यह दुकानें सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक ही खुल सकेंगी।

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जयवीर यादव ने कहा की अब नया शेड्यूल जारी किया है, जिसके तेहत राइट लेफ्ट फार्मूला के तहत मार्केट खुलेगी। इसके साथ समय में भी बदलाव किया है अब सुबह 9:30 बजे से लेकर 4 :30 बजे तक दुकाने खुलेंगी। उन्हाेंने कहा कि चार पहिया वाहन की भी बाजार में एंट्री नहीं होगी। वहीं यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी बाजारों में प्रतिबंधित है। नियमों की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है।

 

Edited By

vinod kumar