क्रिसमस-डे पर फतेहाबाद में हंगामा, बजरंग दल ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, कार्यक्रम रद्द
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 08:09 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में गुरुवार को क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम में हंगामा हो गया। ईसाई समुदाय के लोगों का आरोप है कि क्रिसमस मनाने के दौरान हिंदू संगठनों ने मौके पर आकर क्रिसमस डे मनाने का विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में काफी हंगामा देखने को मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को देखते हुए कार्यक्रम को बंद करवा दिया।
जानकारी के अनुसार, भूना के बड़ा मोहल्ला में क्रिसमस डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम मास्टर चिमनलाल के घर किया गया था। इस कार्यक्रम में फतेहाबाद के अलावा आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग आए हुए थे। जिनमें ज्यादा संख्या में महिलाएं और बच्चे थे।

बजरंग दल ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया
इस कार्यक्रम की भनक जब बजरंग दल को लगी तो वह विरोध करने पहुंच गए। बजरंग दल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि क्रिसमस डे के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। हालांकि कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी आरोपों को नकार दिया। मामला बढ़ता पुलिस को सूचना दी गई।

विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बजरंग दल के सदस्यों को हंगामा न करने वालों को चेतावनी दी। लेकिन लगातार हंगामे के चलते पुलिस ने हल्की बल प्रयोग से विरोध करने वालों का खदेड़ दिया। दोनों पक्षों में बढ़ती तनातनी को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करवा दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)