चार्जशीट में राम रहीम का नाम नहीं, DGP बोले- अभी होंगी अौर गिरफ्तारियां

12/2/2017 5:31:41 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): पंचकूला में डेरे के अनुयायियों द्वारा पंचकूला में आगजनी मामले में पुलिस द्वारा हनीप्रीत को मुख्य आरोपी बनाने जबकि राम रहीम का नाम चार्जशीट में नहीं होने पर डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है अौर लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में अभी अौर भी गिरफ्तारी की जाएगी। डीजीपी रोहतक में मित्र कक्ष का उद्घाटन करने के लिए आए थे। 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी किए गए आंकड़ें हरियाणा को शर्मसार करने वाले हैं क्योंकि लूट, रेप, हत्या,दंगा-फसाद जैसी हिंसक वारदातों में म्हारा प्रदेश तीसरे नंबर पर आया है। ऐसी वारदातों में यूपी और बिहार जैसे प्रदेश भी हरियाणा से पीछे छूट गए हैं इस पर हरियाणा के डीजीपी का कहना है कि उनके पास फोर्स की कमी है। क्राइम को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा में शुरुआत में 5000 उसके बाद 7000 पुलिस कर्मियों की भर्ती होगी। गुरुग्राम में एक दिन में पांच रेप के मामले सामने आए है इस पर डीजीपी ने कहा कि उनके पास शिकायत आती हैं अौर वे जांच कर कार्रवाई करते हैं।