Charkhi Dadri : प्रशासन ने पूरी की मतगणना की तैयारियां, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

11/26/2022 3:48:34 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : चरखी दादरी जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव की मतगणना 27 नवंबर को की जाएगी जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई। चरखी दादरी में चार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जो जनता कॉलेज, एपीजे कॉलेज, परसराम हेतराम स्कूल व जेडीकेडी स्कूल में बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर मतगणना के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी और दिनभर मतगणना केंद्रों पर पाइप व जालियां भी लगाई गई हैं। सिर्फ अधिकृत लोगों की मतगणना केंद्रों में इंट्री होगी।

डीएसपी मुख्यालय विरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन व्यक्तियों के पास बनाए गए हैं, उन्हीं व्यक्तियों को अंदर जाने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रोड पर वाहनों के खड़ा करने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Manisha rana