HMPV से निपटने के लिए चरखी दादरी में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 01:22 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): चीन में फैले एचएमपीवी वायरस से पूरे भारत में खलबली मची हुई है। चीन के कोरोना वायरस की तरह घातक वायरस एचएमपीवी ने भी भारत में दस्तक देने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। ठंड में फैलने वाले एचएमपीवी वायरस को लेकर दादरी जिला में स्वास्थ्य विभाग ने जहां पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वायरस की आहट के चलते सरकारी अस्पतालों में भी जांच करवाने पहुंचे मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है।

सिविल सर्जन राजवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएमपीवी वायरस कोराेना की तरह का ही वायरस है और यह बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उमर के लोगों को अपनी चपेट में लेता है। इस वायरस में अक्सर इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण खांसी बुखार और गले में खराश होती है। विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में इस संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। सीएमओ ने बताया कि वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हैं और अलर्ट पर भी हैं। 

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जुकाम खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। बचाव के तौर पर लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने, हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस तरह के संक्रमण के प्रबंधन के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में सभी चिकित्सा के सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static