चरखी दादरी: अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, सुरक्षा के किए गए पुख्ता प्रबंध

6/20/2022 4:00:20 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी में अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के चलते सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है। चरखी दादरी के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई। उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्दर सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। भारत बंद का चरखी दादरी में कोई भी असर देखने को नहीं मिला। पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पैदल मार्च की जा रही है। विशेष नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है। 

बता दें कि चरखी दादरी के लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी शांतिपूर्वक जारी है। जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए धारा 144 लगाई हुई है। चरखी दादरी रेलवे चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। आने जाने वाले मुसाफिरों की चैकिंग की जा रही है। सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही है और भारत बंद का कोई असर नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana