साहब! इस जन्म मै तो लाइन मिट कोनी, फेर जन्म लेनों पड़ेगो... फसल बेचने आए किसानों ने बयां की दर्द ए दास्तां
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 01:32 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी नई अनाज मंडी में दिन-प्रतिदिन बाजरा बेचने वाले किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मंडी में बाजरा बेचने के लिए दूर-दराज के किसान सुबह 8 बजे से पहुंचने शुरू हो गए थे। देखते ही देखते बाजरे से भरे ट्रैक्टर ट्राॅलियों की लंबी कतार लग गई। हालात ऐसे बने कि ट्रैक्टर ट्राॅलियों की कतार टोकन काउंटर से लेकर महेंद्रगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप तक पहुंच गई।
जिले की अनाज मंडी में पिछले चार दिनों से लगातार बाजरे की आवक बढ़ रही है। साथ लगते जिलों में बाजरा का भाव कम होने के कारण मंडी के बाहर ट्रैक्टर ट्राॅलियों की लंबी कतार लगी हुई है। बताया जा रहा है कि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर और भिवानी जिले के किसान भी बाजरा बेचने के लिए दादरी मंडी पहुंच रहे हैं। फसल बेचने आए किसानों ने हरियाणवी में कहा कि साहब! इस जन्म मै तो लाइन मिट कोनी, फेर जन्म लेनों पड़ेगो जिद लाइनां तै पीछा छूटेगा यानी हिन्दी में साहब इस जन्म में ये लाइन कम नहीं होगी। अगला जन्म लेना पड़ेगा।
मार्केट कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश का किसान कहीं भी अपनी बाजरा की फसल को बेच सकता है। यही कारण है कि जिले की अनाज मंडी में बाजरे की आवक पांच लाख क्विंटल तक पहुंच गई है। मंडी में लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।
मार्केट कमेटी सचिव का कहना है कि मंडी में दूर-दराज से पहुंचने वाले किसानों के लिए पीने के पानी के अलावा विश्राम के लिए भी जगह बनाई गई है। इसके अलावा भोजन के लिए विशेष कैंटीन भी है, जहां महज 10 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनाज मंडी में बाजरा बेचने के लिए आने वाले सभी किसानों को गेट पास जारी किए जा रहे हैं। मंडी में आने वाले किसानाें के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। किसी भी किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।